संसद का बजट सत्र में नहीं होगा कोई कट : ओम बिड़ला
देहरादून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि संसद के बजट सत्र में कोई कट नहीं होगा और प्रश्नकाल सहित अन्य सभी तरह का काम-काज होगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना की स्थितियों को लेकर सरकार को फैसले लेने हैं, लेकिन कोशिश होगी कि संसद बजट सत्र में पूरी चले। पंचायतों के एक कार्यक्रम में देहरादून पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायतों को सशक्त करने के लिए यह कार्यक्रम लोकसभा की ओर से किया गया है। प्रयास इस बात का है कि पंचायतों व नगर निकायों को मजबूत करने के लिए उनके भीतर जवाबदेही के साथ ही उनको अपने कर्तव्यों का बोध कराया जाए। उन्होंने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका व न्याय पालिका के बीच समन्वय स्थापित करके इन्हें मजबूत किया जा सकता है। आज की कार्यशाला के बारे में उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने पंचायतों को मजबूत करने के लिए सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि पंचातयों को मजबूत करने का यह अभियान उत्तराखंड से शुरू हो रहा है, उन्होंने कहा कि यहां पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण छोटे-छोटे गांव दूर-दूर हैं। इसलिए पंचायतों को मजबूत करने का इस राज्य को अधिक फायदा मिलेगा। बिड़ला ने कहा कि नये संसद भवन का निर्माण 2022 तक हो जाएगा। अमरीका के हालिया घटनाक्रम पर उन्होंने दुख जताया और इसे लोकतंत्र के लिए अहितकर बताया।