प्रदेश में 2720 लोगों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन
देहरादून। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। पूर्वाभ्यास 13 जनपदों के 132 चिकित्सा इकाईयों में किया गया। इस दौरान 3160 लोगों को वैक्सीन दी जानी थी, जिसके सापेक्ष 2720 (86 फीसद) लोगों का टीकाकरण (मॉक ड्रिल) किया गया है। वैक्सीन के बाद प्रतिकूल प्रभाव वाले 116 मामले भी मिले हैं।
टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की गतिविधि को स्वास्थ्य महानिदेशालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी की गई। कंट्रोल रूम के चीफ आपरेशनल आफिसर डा. अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों ने सुबह साढ़े आठ बजे से टीकाकरण पूर्वाभ्यास संचालन पर पल-पल जानकारी हासिल कर रिकार्ड किया। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास 99 फीसद सफल रहा है। राज्य की नोडल अधिकारी व एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया गया। बताया कि 11 जिलों में 10-10 चिकित्सा इकाईयों (सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल) तथा देहरादून व पौड़ी जिले में 11-11 चिकित्सा इकाईयों में टीकाकरण का मॉक ड्रिल किया गया। इस तरह सभी तेरह जिलों में कुल 132 चिकित्सा इकाईयों में पूर्वाभ्यास का संचालन सफल रहा है। बताया कि सभी स्थानों पर पूर्वा निर्धारित समय पर ड्राई रन शुरू हुआ है। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने की दशा में तीन स्थानों पर भी पूर्वाभ्यास किया गया है। बताया कि वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल 99 फीसद सफल रहा है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 86 फीसद लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई।