तैला सिलगढ़ के दर्जनों गांवों में पानी का संकट
पेयजल लाइन टूटने से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान
रुद्रप्रयाग। बीते 25 दिनों से तैला सिलगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी का संकट बना है। सड़क निर्माण के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, मगर इसको बनाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया। जबकि ग्रामीण पूर्व में भी संबंधित विभागों को अवगत करा चुके हैं। अब आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सिरवाड़ी-गैंठाणा मोटर मार्ग के निर्माण के चलते बीते समय में तैला सिलगढ़ पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पारम्परिक पेयजल स्रेत को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी का संकट पैदा हो गया है। तैला, मरगांव, कंडाली, सीसों, भीमली, जैली, जखनोली, टाट, मुसाढुंग, कुमड़ी, चाका और फलाटी सहित कई गांवों के लोग पानी के परेशान हो रहे हैं। कडाके की सर्दी में सुबह और शांम पानी के लिए काफी दूर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। तैला सिलगढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में जल संस्थान द्वारा क्षतिग्रस्त योजना की मरम्मत के लिए 82.43 लाख का एस्टीमेट भी विभाग को दिया है, मगर 25 दिनों से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं ऐसे में यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो संबंधित विभागों में तालाबंदी करते हुए आंदोलन किया जाएगा।