देहरादून। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 223 और नये मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 93621 तक पहुंच गया है। जिसमें 87673 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 3130 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 1245 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1573 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश ,हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट डोईवाला, मैक्स अस्पताल देहरादून,, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी व रूद्रपुर हॉस्पिटल में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 303 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 82 और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23, उधमसिंह नगर में 20, पौड़ी में नौ, चमोली में पांच, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, बागेर में दो, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। वहीं, 303 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। जिसमें देहरादून में 111, नैनीताल में 103, पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 15, रूद्रप्रयाग में 11, पौड़ी में आठ तथा अल्मोड़ा, बागेर, चंपावत व टिहरी में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुआ है।