G-KBRGW2NTQN 2371शक्ति केन्द्रो के 11235 बूथो में कार्यकर्ता कार्यशालाओं की वचरुअल समीक्षा – Devbhoomi Samvad

2371शक्ति केन्द्रो के 11235 बूथो में कार्यकर्ता कार्यशालाओं की वचरुअल समीक्षा

देहरादून। रविवार को प्रदेश भर के 2371 शक्ति केन्द्रो के 11235 बूथो में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित कार्यशालाओं की वचरुअल समीक्षा भाजपा प्रदेश महामंन्त्री (संगठन) अजेय ने कार्यकर्ताओं से बूथ जीता तो चुनाव जीता के मूल मन्त्र को आत्मसात करने को कहा। अजेय कुमार 3 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित शक्ति केंद्रों की कई बैठकों में पहुचकर या वचरुअल माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वचरुअल माध्यम से आयोजित वैठक में अजेय कुमार ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि भाजपा के वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पन्ना प्रमुखों के गठन तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से लाभान्वित होने वाले लोगो का प्रमुख भी बनाने की योजना बननी जरुरी है। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं से शक्ति केन्द्रो व बूथ समितियों के मध्य संवाद से उनकी सक्रियता में तेजी आएगी जो संगठन के लिये बूथ से लेकर प्रदेश व केंद्र के बीच मे सेतु का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने से केंद्र से बूथ तक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सहायक सिद्ध होंगे । इससे बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात बूथ स्तर पर भी सुनी जाए और उसे सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख नियुक्त किए जाएं। उन्होंने कार्यकताओ से आम जन से संवाद स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को घर घर पहुचाने को प्रत्येक बूथ पर लाभार्थी प्रमुख सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। बैठक में अजेय ने शक्तिकेन्द्रों की कार्यशालाओ को निश्चित समय पर करने के लिए कहा। पूरे प्रदेश भर में कल 9 फरवरी तक कुल 1762 शक्तिकेन्द्रों के 8043 बूथों की कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *