पथरीबाग में सैंकड़ों मृत कौए मिलने से हड़कंप
देहरादून। र्बड फ्लू की दस्तक से प्रदेश में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। शनिवार को एसएसपी आफिस और पथरीबाग में दो कौओं के मृत पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों के सैंपल जांच के लिए भोपाल और बरेली भेजे गए है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। र्बड फ्लू को लेकर प्रदेश के कई राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में मुर्गी, अण्डा, मांस आदि खाने को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। जबकि कई राज्यों में मुर्गी विक्री आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश में भी बाहरी राज्यों से आने वाले मुर्गी, अण्डा व मांस का आयात रोक दिया गया है। इसके साथ ही लोगों से सावधान की अपील की गई है। वहीं, शनिवार को राजधानी में दो कौओं के मृत मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जबकि रविवार को भी पथरीबाग क्षेत्र में करीब एक सौ बीस मृत कौए मिले है। इनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है।
रायवाला और खांड गांव में दो परिंदो की मौत : रायवाला व आसपास के क्षेत्रों में एक के बाद एक परिंदे की मौत हो रही है। रविवार को भी दो अलग अलग जगहों पर दो पक्षी मिले है। जानकारी के अनुसार रायवाला में एक कबूतर और खांडगांव में एक कौवे की मौत हुई है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनकी सैंपलिंग करने के बाद उन्हें जांच के लिए भिजवा दिया है। शनिवार को भी रायवाला जंक्शन के पास दो कौवे मृत अवस्था में मिले थे। वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सा विभाग की मदद से इनके सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेज दिए है।