आखिर शुरू हुआ एनआईटी के अस्थाई कैंपस का निर्माण कार्य
राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण
श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर के अस्थाई कैंपस का निर्माण कार्य सोमवार से शुरु हो गया। राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने सोमवार देर सांय श्रीनगर पहुंच कर एनआईटी के अस्थाई कैंपस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एनआईटी के बच्चों को दिक्कतें न हो इसके लिए अस्थाई कैंपस का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 36 करोड़ की लगात से निर्माण कार्य शुरु हुआ। जिसमें हॉस्टल संबंधी कार्य पहले होगे। कहा कि 78 करोड़ में से प्रथम किस्त के रूप में 36 करोड़ पहले एनआईटी को मिले हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करते है। कुलसचिव डॉ. पीएम काला ने कहा कि कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी बनने तक श्रीनगर में रेशम और आईटीआई की भूमि पर अस्थाई रूप से कैंपस तैयार होगा। ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्यूली बन्नू, महामंत्री पंकज सती, नितिन घिल्डियाल, मानव बिष्ट, सुधीर जोशी, विकास कुकरेती, अजरुनकृष्ण गैरोला आदि मौजूद थे।