सीएम कंडीडेट घोषित करने का सवाल ही नहीं : प्रीतम
मसूरी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम कंडीडेट घोषित करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के पिछले चार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने सीएम कंडीडेट सामने नहीं रखा और आगामी चुनाव में भी ऐसा कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी व प्रदेश में सरकार बनाएगी। हरीश रावत के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, बल्कि सभी को अपनी बात कहने का हक है। यहां आंतरिक लोकतंत्र है। जो वह कहते हैं पार्टी उसका संज्ञान लेती है। उन्होंने मसूरी में कांग्रेस के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति पर कहा कि हर चीज को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। मसूरी के सिफन कोर्ट मामले में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील नहीं है। सिफन कोर्ट से हटाए गए मजदूर मसूरी की ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। सरकार उनके साथ संवाद नहीं कर रही। उनका मामला विधानसभा में भी उठाया गया। जिस तरह उन्हें बिना पुनर्वास के हटाया गया वह निंदनीय है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस न होने पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कोई कार्यक्रम करे तो वहां सोशल डिस्टेंस की बात नहीं होती कांग्रेस करे तो मुकदमे दर्ज किये जाते हैं।