G-KBRGW2NTQN तीव्र गति से पूरे किये जाएं कुंभ के कार्य : मुख्य सचिव – Devbhoomi Samvad

तीव्र गति से पूरे किये जाएं कुंभ के कार्य : मुख्य सचिव

देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ कायरे को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ 2021 के लिए अब बहुत कम समय बचा है। लिहाजा सभी कार्य युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुंभ मेले से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक कायरे को छोड़ा न जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि कुम्भ कायरे से संबंधत वित्तीय स्वीकृति के आदेश 20 जनवरी तक निश्चित रूप से निर्गत कर दिये जाएं। उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाते हुए जनवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ, जिन कार्यों के जीओ अभी तक जारी नहीं हुए हैं, उन्हें 20 जनवरी तक जारी किए जाने के भी निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिये। बैठक में सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने बताया कि कुम्भ मेले से संबंधित 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को अब तक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले में कहानियों का चित्रण, लाईट एंड साऊंड शो, चंडीघाट में आयोजित होने वाले शो आदि आकषर्ण का केंद्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *