विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन की एक लाख तेरह हजार डोज
विमान मुंबई से वैक्सीन लेकर पहुंचा एयरपोर्ट
डोईवाला। कोरोना के खौफ के बीच बुधवार का दिन बेहद खास रहा। बुधवार को मुंबई से विशेष विमान द्वारा कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड को जौलीग्रांट लाया गया। कुल एक लाख तेहर हजार वैक्सीन की डोज को विशेष विमान द्वारा मुंबई से जौलीग्रांट लाया गया। विमान से वैक्सीन को उतारने के बाद पूरी सुरक्षा और इंतजामों के साथ देहरादून ले जाया गया। मुंबई से स्पाइस जेट का विशेष विमान संख्या एसजी 779 लगभग ढाई बजे कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जिसके बाद वैक्सीन को देहरादून ले जाया गया। कोविशिल्ड वैक्सीन सीरम इंस्ट्टीटय़ूट ऑफ इंडिया पुणो द्वारा तैयार की गई है। पहली खेप के रूप में एक लाख 13 हजार वैक्सीन की डोज उत्तराखंड भेजी गई हैं। प्रथम चरण में स्वास्थ कर्मियों आदि को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तराखंड के असिस्टेंट डॉयरेक्टर डॉ. केएस मतरेलिया ने कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप को रिवीस किया। इस मौके पर एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।