प्रदेश में शुक्रवार को मिले कोरोना के 110 नए मामले, तीन की मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का प्रसार निरंतर कम होने और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से राहत है। शुक्रवार को यहां पर कोरोना संक्रमण के 110 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 95 हजार 464 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 95 फीसद से अधिक यानी 90730 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त 1795 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 1310 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1629 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी तीन और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज में दो और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा। देहरादून में सबसे अधिक 54 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। इसके अलावा हरिद्वार में 13, ऊधमसिंहनगर में चार, रुद्रप्रयाग में तीन, पिथौरागढ़ व चंपावत में दो-दो, बागेर, टिहरी व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है, जबकि पौड़ी, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में आज कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।