प्रेमनगर में बनेगा मिनी स्टेडियम : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेमनगर में 63.39 लाख की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर दशहरा ग्राउंड में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा की। शुक्रवार को क्रीड़ा भवन के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित कपूर ने इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन खेला। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रयासरत है। पौने चार साल में हर क्षेत्र में राज्य का विकास किया है। अटल आयुष्मान योजना में राज्य के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। अटल आयुष्मान योजना में नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविाधा देते हुए देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इसमें सूचीबद्ध हैं। राज्य में हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया गया है। आज सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही लगभग 2500 र्नसों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। 2022 तक सभी 14 लाख परिवारों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सीएम ने भाजपा नेता दिनेश रावत व उनकी टीम द्वारा किए गए कायरे पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, सीईओ कैंट बोर्ड सुश्री तनु जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश प्रभारी विनय गोयल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, बबलू बंसल, महामंत्री सुमित पांडेय, संतोष कोठियाल, भूपाल चंद, शेखर नौटियाल, सभासद विनोद पंवार आदि मौजूद रहे।