राजधानी महीनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप से नीचे आई
देहरादून। जनपद में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के पूरे प्रदेश में सबसे कम मामले रविवार को सामने आए। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 54 नए मामलों में जनपद के सिर्फ 15 मामले है। यह लॉकडाउन खुलने के बाद अब तक का सबसे कम आंकड़ा जनपद का है। इससे उम्मीद की जा रही है कि जनपद से कोरोना भाग रहा है। वहीं, जनपद में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 29050 हो गया है। इसमें 27296 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है और अस्पतालों में सिर्फ 405 एक्टिव मरीज रह गए है। जबकि 924 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। आज भी जनपद में कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हुई। जिसमें एम्स ऋषिकेश और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट डोईवाला देहरादून में एक-एक मौत हुई। राजधानी में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में सुकून है। साथ ही आम आदमी में भी संक्रमण को लेकर खौफ कम हो रहा है। वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कोरोना संक्रमण के घटते मामले राज्य सरकार को राहत दे रहे है।