कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कुंभ में प्रवेश नहीं
देहरादून। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। हरिद्वार कुंभ मेले में गंभीर रोगों से ग्रस्त, 65 साल से अधिक के बुजुर्ग , 10 साल से नीचे के बच्चे व गर्भवती महिलाएं प्रवेश नहीं पा सकेंगे। इस गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना टेस्ट की ताजा निगेटिव रिपोर्ट के बगैर किसी भी व्यक्ति को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। इतना ही नहीं कुंभ में प्रवेश के लिए अनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता होगी। बता दें कि कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और संत-साधुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार को तैयार किया जा रहा है। हालांकि यह भी सच है कि कोरोना का खतरा अभी सिर से टला नहीं है। हरिद्वार कुंभ को होडिर्ंग्स में ईरीय निमंतण्रबताया जा रहा है, लेकिन महामारी के बीच इतना बड़े धार्मिक आयोजन को उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन किसी चुनौती से कम नहीं मान रहा है। कुंभ सुरक्षित हो इसके लिए राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी की है। कुंभ क्षेत्र में प्रवेश के लिए एंट्री गेट बनाए जाएंगे। अनलाइन रजिस्ट्रेशन और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। माघ पूर्णिमा 27 फरवरी से पूर्व कुंभ की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।