ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान की मौत
नई दिल्ली। किसानों का ट्रैक्टर मार्च में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली की सीमाओं में दाखिल हुए। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ना पड़े। किसान बैरिकेड तोड़कर लालकिले पर पहुंच गए। प्रदर्शकारियों ने उस जगह अपना झंडा फहरा दियाए जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। आईटीओ पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया तो किसानों ने पुलिस पर पथराव किया। आईटीओ पर टकराव के दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने लाल किला परिसर में घुसकर अपना झंडा लहराया दिया।सिंघु बॉर्डर से बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़े किसानों का ट्रांसपोर्ट नगर और मुकरबा चौक पर टकराव के बाद आईटीओ पर जबरदस्त टकराव हुआ। पुलिस ने किसानों की भीड़ को इंडिया गेट की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। आईटीओ पर भीषण टकराव में कई किसानों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल आईटीओ पर हालात नियंत्रण में हैं। किसान प्रदर्शन को देखते हुए कई समयपुर बादलीए हैदरपुर बादलीए जहांगीरपुरीए आदर्शनगरए आज़ादपुरए जीटीबी स्टेशनए माडल टाउनए विश्वविद्यालयए विधानसभाए आइटीओ समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।