टिहरी झील महोत्सव-2021 की तैयारियों की समीक्षा
नई टिहरी। आगामी 16 व 17 फरवरी को कोटि काॅलोनी में होने टिहरी झील महोत्सव-2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने टिहरी झील महोत्सव को सफल बनाने के लिए गठित समितियों का कार्य विभाजन करते हुए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश सभी समितियों को दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक समिति अपना वर्क प्लान तैयार कर अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेगी। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूली छात्र-छात्राओं की ब्लाक स्तर पर ‘‘अपनी टिहरी‘‘ के नाम से पेन्टिग प्रतियोगिता तथा स्कूली बच्चों में गायन-वादन प्रतियोगिता प्रत्येक ब्लाक स्तर पर करायी जाय जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को टिहरी झील महोत्सव में प्रतिभाग का अवसर दिया जाय।जिलाधिकारी ने टिहरी झील महोत्सव में साफ सफाई, मोबाइल शौचालय व सेनटाईज की उचित व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चम्बा व टिहरी को निर्देश दिये। उन्होने सभी समितियों को निर्देश दिये कि कोविड सक्रमंण के रोकथाम को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का भी पालन करना भी सुनिश्चित करें।। बैठक में बताया गया कि प्रातः काल से योगा का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा पर्यटकों के आदर-सत्कार की उचित व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा, चिकित्सा, संचार, विद्युत, पेजयल, परिवहन आदि की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनपद में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को महोत्सव में आकर्षित करने के लिए महोत्सव के पैम्पलेट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये वहीं महोत्सव के दौरान पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए बसे उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित समिति को दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि महोत्सव के दौरान पर्यटकों को पेयजल की असुविधा न हो इस हेतु विशेष व्यवस्था की जाय। बैठक में बताया गया कि टिहरी झील महोत्सव-2021 में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ, गंगा आरती, वाटर स्पोर्टस, पुराना दरबार प्रदर्शनी, क्राप्ट मेला, फैशन शो आदि कार्यक्रम होंगे। महोत्सव के दौरान टिहरी झील के चारों ओर लगभग 85 किमी साइकिल रेस का आयोजन भी किया जायेगा।