इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल जरूरी कार्यवाही हो
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज विभागीय अधिकारियों से साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंरदरम को सात टास्क सौंपे हैं, जिसमें अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए सीबीएसई की मान्यता लेना प्रमुख है। बैठक में निर्देश दिया गया कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में कोर्ट के निदर्ेेशों का अध्ययन करने के बाद निर्णय ले लिया जाए। शिक्षकों की पदोन्नति के सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द पूर्ण करने, राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्देशों को अध्ययन करने के बाद निर्णय लेने को कहा गया। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम को सात विंदुओं पर जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा आज यह रहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को नए सत्र से प्रारंभ करने के लिए एक कैलंडर बनाकर उसके अनुसार कार्य किया जाये। पहले चरण में इन विद्यालयों की सीबीएसई से मान्यता तथा इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए नियमावली बनाने को कहा गया है। इसको कैबिनेट से मंजूरी दिलायी जानी है। मंत्री ने इन विद्यालयों को विशिष्ट दर्जा दिलाने के लिए यह भी निर्देश दिये कि इनकी विशेष रूप से साज-सज्जा की जाए और यहां आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित के लिए आवश्यक बजट भी इन विद्यालयों को आबंटित किया जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। आज की बैठक में राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने पर भी बात हुई। इसके लिए पांडेय ने कहा कि चयन आयोग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।