G-KBRGW2NTQN चौदह साल,चौदह सावलों को लेकर ग्रामीणों ने किया स्पीकर का घेराव – Devbhoomi Samvad

चौदह साल,चौदह सावलों को लेकर ग्रामीणों ने किया स्पीकर का घेराव

ऋषिकेश। 14 साल 14 सवाल के नारे के साथ उत्तराखंड जन एकता पार्टी (यूजीपी) के अध्यक्ष कनक धनाई के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव करने उनके कैंप कार्यालय पहुंची। जिन्हें पुलिस द्वारा सीमा डेंटल के पास बैराकेटिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर ही धरने पर बैठ गये। पुलिस ने कनक धनाई सहित 33 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया।
बृहस्पतिवार को यूजीपी अध्यक्ष कनक धनाई के आह्वाहन पर करीब 800 लोग रायवाला, हरिपुर कला,छिद्दरवाला,गौहरीमाफी,गढ़ी श्यामपुर,भट्टोवाला आदि क्षेत्रों से आईडीपीएल में एकत्रित हुए। यहां से ग्रामीणों ने बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय की तरफ बढ़ना शुरू किया। भीड़ को बीच रास्ते में रोकने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस द्वारा सीमा डेंटल के पास बैराकेटिंग लगाकर भीड़ को वहीं रोक दिया गया। जिसके बाद लोग सड़क पर ही बैठ गए और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कनक धनाई ने लोगों को संबोधित करते स्थानीय विधायक से आईडीपीएल को पुनरस्थापित ना करने, 14 सालों में ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय ना खुलने,ऋषिकेश स्थित महाविद्यालय में योग विषय ना होने,सड़कों में 30 फीसदी कमीशन खोरी और खदरी पॉलिटेक्निक पर ध्यान ना देने जैसे कई मुद्दों पर काम ना करने को लेकर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों में ऋषिकेश का विकास नहीं हो पाया है। इस बार जनता जाग गई है और इस बार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। गिरफ्तार हुए लोगों में सोम अरोड़ा,गुरमुख सिंह,राजेश कुमार सोनी,दीपक चौहान,मोहन सिंह सती,संदीप बेट,मनीष रावत,विकास सिंह असवाल,नरेंद्र गुसाई,राम सिंह, कपूर सिंह धनाई,विशाल वर्मा,सूरज यादव,किशन सिंह ,अरविंद भट्ट,धीरज सिंह,अमित रावत,शान सिंह रागढ़,हिमांशु पंवार,अंकित बिश्नोई,नितिन पोखरियाल,रोशनी धनाई,हीमा देवी,विमला देवी,रेखा देवी,स्वाति नेगी,सुमित्रा राणा,निर्मला देवी,सावित्री देवी,सुनैना कंडियाल,मनु रावत, पुष्पा देवी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *