सिंघवी ने कहा, देश से अहंकार और जिद्द की राजनीति खत्म होनी चाहिए
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने किसान आंदोलन , पेट्रोल, डीजल पर सेस और पीएफ के ब्याज पर टैक्स जैसे मुद्दों को लेकर केद्र सरकार पर निशाना साधा । उनका कहना है कि देश से अहंकार और जिद्द की राजनीति खत्म होनी चाहिए। एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रताड़ना झेल रहे हैं। उनकी मांगों पर सबसे पहले संसद में चर्चा होनी चाहिए। हिंसा का बहाना बनाकर अभियान तोड़ने के लिए किलों का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे कि कोई सामने शत्रु बैठा है। अहंकार और जिद्द की राजनीति खत्म होनी चाहिए।
पेट्रोल, डीजल पर सेस लगाने के फैसले पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने का फैसला मजाकिया फैसला है। सरकार ने सेस लगाया लेकिन एक्साइज ड्यूटी कम कर दी ऐसा क्यों किया गया। सेस लगाने के पीछे मुख्य कारण है कि राज्यों को सेस के नाम पर इकट्ठा किया गया पैसा ना देना पड़े और सरकार पूरा पैसा खुद हजम कर सकती है।