सुखबीर बादल पर हमला
चंडीगढ़। नगर काउंसिल के चुनाव में अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे नेता सुखबीर बादल पर हमला कर दिया गया । इस दौरान उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा गया। घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार जलालाबाद में मंगलवार को नगर काउंसिल चुनाव में अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन होना था। इसी संबंध में दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन पर अचानक किसी ने हमला कर दिया। अकाली दल ने कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े में पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चली हैं।
भीड़ ने बादल की गाड़ी पर भी हमला किया है। हालांकि पथराव के वक्त बादल गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था। इस दौरान दो अकाली दल ने सदस्य घायल हो गए हैं। दल ने कांग्रेस पर नामांकन पत्र भरने से रोकने का आरोप लगाया है। अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस हमें नामांकन से रोकना चाहती थी। इसी के चलते यह हमला किया गया है।