G-KBRGW2NTQN एक साल बाद शुरू हुई ग्वालदम.पिथौरागढ़ बस सेवा – Devbhoomi Samvad

एक साल बाद शुरू हुई ग्वालदम.पिथौरागढ़ बस सेवा

बागेश्वर। एक साल से बंद पड़ी ग्वालदम.पिथौरागढ़ केएमओयू बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। इस रूट के लिए पांच बसों का संचालन होगा। जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा और केएमओयू सेवा भी पटरी पर आ सकेगी।
लाकडाउन के बाद केएमओयू बसों का संचालन सबसे अधिक प्रभावित रहा। लंबी रूटों पर बसों का संचालन पिछले एक साल से बंद था। जिसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग टैक्सी के जरिए यात्रा करने को मजबूर थे। जिससे उन्हें अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा था। ग्वालदमए पिथौरागढ़ आदि स्थानों को संचालित होने वाली बसें पूरी तरह प्रभावित हो गईं थी। हालांकि केएमओ ने अनलाक वन से हल्द्वानीए अल्मोड़ा आदि बसों का संचालन शुरू कर दिया था। जिसके बाद यात्रियों को राहत मिली।
मंगलवार से पूरे एक साल बाद ग्वालदम.पिथौरागढ़ बस सेवा पुन फिर से शुरू हो गया। बसों का संचालन होने से केएमओयू की आय में इजाफा होगा। जिससे कर्मचारियों के लंबित वेतन आदि भी निकलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *