बढ़ती महंगाई व किसान विरोधी तीन कानूनों के विरोध में पुतला दहन किया
विकासनगर । बढ़ती महंगाई व किसान विरोधी तीन कानूनों के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विकास नगर बाजार में जुलूस निकालकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता जन जिला अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में तिलक भवन विकासनगर पर एकत्रित हुए जहां से विशाल जुलूस के रूप में विकासनगर की परिक्रमा करते हुए कार्यकर्ता पहाड़ी गली चौराहे पर पहुंचे। जहां भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान की सरकार महंगाई को रोकने में पूर्णता असफल है रोजगार देने में असफल है व वही अपनी दमनकारी नीति को अपनाते हुए यह सरकार देश के किसानों व आम लोगों पर नए- नए कानून थोप कर उनका शोषण करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा आज किसान सड़कों पर है परंतु यह सरकार अपनी तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत देने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ाने वाला बजट इस देश पर थोप दिया है। यह सरकार युवा विरोधी सरकार है। यह सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के सिवा किसी और भी ध्यान देने को तैयार नहीं है। सहसपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मेघ सिंह ने कहा कि यह देश विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय है व समस्त कांग्रेस जन इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।