G-KBRGW2NTQN एक दिन की अध्यक्ष ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण – Devbhoomi Samvad

एक दिन की अध्यक्ष ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण

 

 

देहरादून। कृषि उत्पादन मंडी समिति की एक दिन की अध्यक्ष ने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाने की वकालत की है। बतौर मंडी अध्यक्ष प्रिया रावत ने मंडी परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को नया आयाम देने की पहल के चलते एमएससी एग्रोनामी की छात्रा प्रिया रावत ने बुधवार को बतौर मंडी अध्यक्ष कार्य किया। सुबह मंडी समिति में अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद प्रिया रावत ने मंडी समिति की कार्य पण्राली को जाना। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने मंडी समितियों की कार्य पण्राली, मंडी विपणन बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद प्रिया रावत ने मंडी कार्यालय, ई-नाम प्रयोगशाला, नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बतौर मंडी अध्यक्ष प्रिया रावत ने कृषि उत्पादों को उगाने के लिए अपने घर पर अभिनव प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि झिंगोरा, मंडुवा, चौलाई जैसे पहाड़ी उत्पादों को उचित बाजार व मूल्य दिलाने के लिए विशेष योजनाओं की जरूरत है। कृषिगत उत्पादों से बने पहाड़ी व्यंजन राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही आर्थिकी का आधार भी बन सकते है। प्रिया रावत ने मंडी समिति को उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा, फल-सब्जियों व अनाज के भंडारण के लिए ब्लाक व जिला स्तर पर स्टोरेज की व्यवस्था समेत अनेक सुझाव दिए।
इससे पूर्व सुबह प्रिया रावत ने मंडी अध्यक्ष के सरकारी वाहन से मंडी परिसर पहुंची। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने प्रिया रावत को अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गये। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि महिला शक्ति को विकास का ध्वजावाहक बनाने के लिए प्रिया रावत को एक दिन का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया था। इस मौके पर मंडी निरीक्षक अजय डबराल, प्रदीप शर्मा, दिनेश डोभाल, प्रीतम डिमरी, विकास, प्रवेश शर्मा, सौरभ नौडियाल, पारस राणा, कपिल रावत समेत प्रिया रावत के परिजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *