कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी नेताओं के साथ की प्रभारियों के काम की समीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा देर शाम कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस काशीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ। यादव ने विधानसभा प्रभारियों व जिला प्रभारियों के काम की समीक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश भी इस बैठक में रही। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष मनीष खंडूरी के नेतृत्व में सभी सदस्यगणों से विधानसभा प्रभारियों तथा जिला प्रभारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में विधानसभा प्रभारी एवं जिला प्रभारियों द्वारा किन दिक्कतों परेशानियों का सामना किया जा रहा है इसपर भी मंथन किया गया। अच्छा कार्य करने वाले ब्लाक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष,विधानसभा प्रभारियों और जिला प्रभारियों की भी प्रशंसा की गई तथा औरों से भी अपेक्षा की गई कि उनको मिली जिम्मेदारियों को वह बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे। कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने अपने प्रभार क्षेत्र के बारे में शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए और क्या कारगर कदम उठाए जा सकते हैं। इस पर भी विचार विमर्श हुआ। सभी ने एकजुट होकर जोर दिया फ्रंटल संगठनों को और सक्रिय होने की जरूरत है। सभी सदस्यों को आगामी रणनीति से भी अवगत कराया गया। बैठक में सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी, सुमित हृदयेश, प्रदीप तिवारी, जयेंद्र रमोला, केसर सिंह नेगी व संजय किरौला भी शामिल थे।