गिफ्ट का लालच देकर दो लोगों के खाते से निकाले सात लाख
देहरादून। अमेजन कम्पनी से खरीदारी करने पर गिफ्ट का लालच देकर साइबर ठगों ने दो लोगों के खाते से करीब सात लाख रुपये की रकम साफ कर दी है। मामले में पटेलनगर और बसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पहले मामले में हर्ष कुमार कटियार निवासी प्रिंसेज पार्क अपार्टमेन्ट जीएमएसरोड माजरा ने शिकायत देते हुए पटेलनगर पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को वह अपने निवास पर था। अमेजन से कुछ रकम पाने के लिए उन्होंने गूगल से मिले कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल की। दूसरी ओर से भेजे गए लिंक पर खाते की जानकारी मांगी गई । इसके अलावा बाद में ओटीपी भी मांगा गया। जानकारी देते पर उनके एक खाते से कई बार में 1,84,742 रुपये निकल गए। जबकि दूसरी घटना में साइबर ठगों ने उनके दूसरे बैंक खाते से 2,13,135 रुपये इसी तरह से निकाल लिए। हांलाकि इस बार उन्होंने किसी तरह की बैंक जानकारी साझा नहीं की थी। इस तरह उनसे कुल 3,97,877 रुपये की साइबर ठगी की गई है। दूसरे मामले में न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी कांवली रोड निवासी अनुज गुप्ता ने बसंत विहार पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 4 मार्च को उन्हें एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को अमेजन कम्पनी से बताते हुए अमेजन से खरीदारी करने पर गिफ्ट देने की बात कही। साथ ही गिफ्ट देने के लिए उनके फोन नम्बर पर एक लिंक भेजा। लिंक पर बैक जानकारी मांगी गई। जानकारी साझा करते ही उनके बैंक खाते से अलग अलग बार में 3,07,404 रुपये ऑनलाइन निकल गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।