देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है। पिछले दिनों की तरह शुक्रवार को भी 205 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चला, जिनमें 19 हजार 531 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इनमें दस हजार 513 हेल्थ केयर वर्कर्स 1957 फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 6748 लोग साठ साल से अधिक उम्र के और 313 लोग 45 से 59 साल उम्र के शामिल रहे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका का पहला टीका दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में लगा है। कुल मिलाकर अब तक प्रदेश में साढ़े 47 हजार लोगों (स्वास्थ्य कर्मियों) को टीका के दोनों डोज लग चुके हैं, जबकि 89101 को पहला डोज लगा है। 74464 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका का पहला डोज लग चुका है,जबकि साढ़े 18 हजार ऐसे लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जिनकी उम्र साठ साल से अधिक है।