G-KBRGW2NTQN एलटी सहायक अध्यापकों के अभ्यर्थियों को भारी राहत – Devbhoomi Samvad

एलटी सहायक अध्यापकों के अभ्यर्थियों को भारी राहत

नैनीताल। नैनीताल उच्च न्यायालय ने एलटी सहायक अध्यापकों की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को भारी राहत दे दी है। न्यायालय ने फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च तक कर दी है। यह तिथि पिछले साल 4 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गई थीं। न्यायालय ने अधीनस्थ चयन आयोग को बढ़ी हुई तिथि का प्रचार प्रसार करने के निर्देश गी जारी कर दिए हैं। सोमवार को यह आदेश आप नेता रवींद्र जुगरान की एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की संयुक्त खंडपीठ ने जारी किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि एलटी ग्रेड में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा 2021 अप्रैल में होनी है। परीक्षा कार्यक्रम के तहत परीक्षा फार्म चार दिसंबर तक जमा करना है। याचिकाकर्त का कहना है कि इस फार्म के साथ अभ्यर्थियों को अनिवार्य तौर पर सीटेट टेस्ट रिजल्ट भी जमा करना है, जबकि सीटेट परीक्षा  जुलाई 2020 में तय थीं, कोरोना के कारण जनवरी 2021 में करायी गई और उसका परिणाम फरवरी 2021 को घोषित हुआ। याचिकाकर्ता का कहना है कि जब परीक्षा परिणाम फरवरी में आया है तो उसे चले गए साल के आखिरी माह की चार तारीख को कैसे जमा किया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि इस कारण एलटी सहायक अध्यापक की तय तिथि चार दिसंबर तक कई अभ्यर्थी फार्म जमा नहीं कर पाए। सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने इस दोषपूर्ण फार्म जमा करने की तिथि को बदलकर पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को भारी राहत दे दी है। अब 25 मार्च तक पात्र अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *