मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, पत्नी व बेटी करोना नेगेटिव
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वह अपने आवास में आईसोलेट होकर सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के सैंपलिंग टीम ने सीएम के आवास जाकर पत्नी सास बेटी चालक व अन्य कर्मचारियों समेत नौ लोगों के सैंपल लिए हैं। उनकी पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत सोमवार को वि जल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गई थी लेकिन बाद में सीएम के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद वह घर लौट गई। उसके बाद उनकी पत्नी, बेटी, चालक समेत जिन नौ लोगों के सैंपल लिए गए उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे सीएम के परिवार ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि मुख्यमंत्री खुद आइसोलेट हो रखे हैं। वह आइसोलेन में ही अपने सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शाम को दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सीटी स्कैन कराया। उनके फेफड़ों में बहुत हल्का इंफेक्शन है। वहीं खून की जांच रिपोर्ट सामान्य है। सीएम के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट व अस्पताल में कोरोना के नोडल आधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल के साथ आपसी विमर्श के बाद यह तय किया गया कि सीएम घर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ लें। बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार दोपहर बाद ट्विटर और फेसबुक पोस्ट के जरिये उन्होंने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह ठीक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है । सीएम ने लिखा था कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में उनके निकट संपर्क में रहे हैं वे कृपया सावधानी बरतें और अपनी कोरोना जांच करवाएं।