G-KBRGW2NTQN कार खाई में गिरी, तीन की मौत – Devbhoomi Samvad

कार खाई में गिरी, तीन की मौत

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव के समीप दो दिन पूर्व एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें दो किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी बुधवार शाम को लग पाई, जिसके बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ व रेलवे क्यूआरटी ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से निकाला। घटना के बाद से घर, परिवार व अमसारी में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये तीनों बीते 12 अप्रैल की रात को घर से आल्टो वाहन से श्रीनगर की तरफ निकले थे लेकिन रुद्रप्रयाग से नौ किमी दूर नौगांव के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। परिजनों द्वारा उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन स्विच ऑफ मिलने पर अनहोनी की आशंका के चलते बुधवार को राजस्व पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बुधवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे ग्राम पंचायत खांकरा के पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाई ने पुलिस को सूचना दी कि नौगांव के समीप हाईवे से लगभग ढाई सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे वाहन गिरा है। साथ ही आसपास तीन शव पड़े हुए हैं। इसके बाद कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट व डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। हाईवे से ढलानवाले रास्ते से लगभग पांच सौ फीट उतरकर नदी किनारे पहुंचने पर रेस्क्यू दल ने पाया कि तो पाया कि एक आल्टो यूके-013ए-8841 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखा है और निकट तीन शव पड़े हुए हैं। पुलिस ने तीन शवों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान सूरज लाल (25) पुत्र उद्दिलाल, लक्की (16) पुत्र जयपाल सिंह और अंकित (11) पुत्र सुरेश लाल निवासी अमसारी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजवार ने बताया कि शवों को रेस्क्यू कर हाईवे पर लाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। इधर, राजस्व उप निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि बुधवार सुबह अमसारी निवासी जयपाल सिंह ने सूरज लाल, योगेश व अंकित की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने तहरीर का हवाला देते हुए बताया कि ये तीनों बीते 12 अप्रैल की रात्रि 11 बजे वाहन से श्रीनगर की तरफ के लिए निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *