बैठक में बनी ये सहमति
नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख कारोबारियों के लिए काम करने वाली संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है. कैट ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि दिल्ली में कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगा जाए और दिल्ली की सभी सीमाओं पर कोरोना टेस्ट के इंतजाम किए जाएं, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण की गंभीर स्थिति पर काबू पाया जा सके.कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ) और प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया की दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं की ज़ूम मीटिंग में गहन मंथन के बाद ये फैसला लिया गया कि दिल्ली के व्यापारी संगठन कल तक अपनी एसोसिएशनों में चर्चा कर कल सोमवार को अंतिम फैसला लेंगे.