G-KBRGW2NTQN कोविड कफ्र्यू में पैनिक न हो लोग: डीएम – Devbhoomi Samvad

कोविड कफ्र्यू में पैनिक न हो लोग: डीएम

देहरादून। जनपद में नगर निगम देहरादून, नगर निगम ऋषिकेश सहित सहित छावनी परिषद एवं गढ़ी कैंट में कोविड कर्फ्यू तीन मई तक लागू रहेगा। इन क्षेत्रों में दैनिक आवश्यक सामग्री फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बैकरी, अंडा, मीट- मछली की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशुचारा की दुकानें अपरान्ह चार बजे तक खुली रहेगी। पेट्रोल पंप व गैस आूपर्ति तथा दवा की दुकाने पूरे समय खुली रह सकेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। जबकि निजी एवं सार्वजनिक वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, जनपद के अन्य क्षेत्रों में पूर्ववर्ती  आदेश दो बजे तक तक दुकानें खुलने एवं सात बजे से आवागमन प्रतिबंधित होने का आदेश लागू रहेगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड कफ्र्यू को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्थिति को साफ किया। उन्होंने कहा कोविड कफ्र्यू के दौरान वाहनों से उन लोगों को जाने की छूट होगी जो मेडिकल, टीकाकरण या कोराना का टेस्ट कराने जा रहे हैं या कोई अन्य इमरजेंसी है। ऐसे वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन की छूट होगी। जिन चीजों में छूट दी गयी है उनके लिए पास की आवश्यकता नही होगी। अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्तर्राज्जीय आवागमन भारत सरकार की गाइडलाइन का  इस पर कोई प्रतिबंधित नहीं है। लेकिन सभी को देहरादून को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना एवं आने के 72 घंटे के भीतर की  आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों जिनको होटल, लॉज, गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर ठहरना हो उनको भी स्मार्ट सिटी की बेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कोविड नेगिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि शासकीय कार्यालय, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यालय मंगलवार से शनिवार तक बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को छूट प्रदान की गई। जिनमें कलेक्ट्रेट, चिकित्सा, पुलिस, खाद्य, सिविल सप्लाई आदि विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे। पोस्ट आफिस, बैंक व कुरियर सर्विस चलती रहेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। इसके लिए संबंधित डीलरों के नंबर जारी कर दिए गए है। इण्डस्ट्री में प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर सभी स्वास्थ्य सेवाओं में डायवर्ट किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *