राज्य में रिकॉर्ड, 7783 नए कोरोना संक्रमित, 127 मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकार्ड बना रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुबाबिक राज्य में 7783 नए संक्रमित मिले और 127 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 हो गई है। बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही प्रदेश भर में 315 कंटेनमेंट जोन भी बनाये गए हैं। राज्य में अब कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 211834 के पार पहुंच गई है, जबकि अभी तक 144941 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। प्रदेभर में अभी तक 3142 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। ऊधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।
प्रदेश में जितनी तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है उससे लोगों में खौफ पैदा होने लगा है। बच्चे से लेकर बुजरुग तक सभी दहशत में हैं । टीका केंद्रों पर सीमित संख्या में ही प्रतिदिन टीके भिजवाये जा रहे हैं जबकि केंद्रों पर टीका लगाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि इसके तीन गुना लोगों को टीका केंद्रों से बैरंग ही लौटना पड़ा है।