G-KBRGW2NTQN चमोली में 283 नए मामलों के साथ कोरोना विस्फोट – Devbhoomi Samvad

चमोली में 283 नए मामलों के साथ कोरोना विस्फोट

चमोली। जिले में बुधवार को कोरोना का विस्फोट हो गया। कोरोना के 283 नए मामलों के साथ जिले में एक्टिव केस 1698 हो गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोरोना के 283 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 6001 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। इनमें 4102 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। इसके बावजूद जनपद में अभी भी 1698 केस एक्टिव हैं। इसके साथ ही पोखरी ब्लाक के उत्तरों ग्राम सभा के डिडोली तोक तथा घाट ब्लाक के गुलाडी में कोविड संक्रमण के अधिक मामले सामने आने पर गांव की 400 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे यहां पर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इससे पूर्व 3 मई को पोखरी ब्लाक के शरणाचाई गांव, 19 अप्रैल से गैरसैंण ब्लाक में कुशरानी बिचली गांव, 26 अप्रैल को घाट कुरूड में 127 टीए बटालियन गढवाल राइफल कैंप तथा 27 अप्रैल को गौचर के भट्टनगर में रेलवे कंसट्रेक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बुधवार को 934 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 118303 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। इनमें 112302 सैंपल निगेटिव तथा 6001 सैंपल पॉजिटिव मिले जबकि 1718 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। गौचर बैरियर पर 818 तथा गैरसैंण बैरियर पर 525 बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 102 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1408 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की नियमित जांच की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिस्पॉस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है। जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा बुधवार तक मास्क न पहनने पर 3561, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1909, पुलिस एक्ट के अंतर्गत 113 समेत कुल 5583 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 13477 मास्क वितरण भी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *