G-KBRGW2NTQN श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 38 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से हुये संक्रमित – Devbhoomi Samvad

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 38 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से हुये संक्रमित

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कोविड मरीजों की देख भाल करते करते अब तक 30 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए है। जिसमें 16 डॉक्टर और 22 स्वास्थ्यकर्मी है। काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण हो जाने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कॉलेज की स्वस्थ्य सेवा दुरूस्त रखने में काफी मशक्कत करनी पड रही है। स्वस्थ्य सेवाओं को दूरस्त रखने के लिए अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को ड्यूटी भी चिकित्सालय में लगाने की शुरूवात कर दी है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के पीआरओ अरूण बढ़ोनी ने बताया कि बेस चिकित्सालय के 22 स्वास्थ्य और 16 डाक्टर कोरोना पॉजीटिव आए है। जिससे अब उपचार को गति देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्रों की ड्यूटी चिकित्सालय में लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चार एबीबीएस के छात्रों की ड्यूटी कोविड़ टीकाकरण में लगाई गई है। उन्होने बताया कि पहले चरण में 30 छात्रों को ट्रेनिंग देकर कोविड़-19 मैनेजमेंट हेतु बेस चिकित्सालय में लगाया जायेगा। जिससे इस कठिन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरस्त रखा जा सकें। बड़ोनी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। उन्होने बताया कि बेस चिकित्सालय में 114 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। जिसमें से 57 कोविड़ संदिग्ध वार्ड में भर्ती है। और 26 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *