G-KBRGW2NTQN कोरोना से एसजीआरआ पीजी कालेज के प्रोफेसर डा. मैनाली का निधन – Devbhoomi Samvad

कोरोना से एसजीआरआ पीजी कालेज के प्रोफेसर डा. मैनाली का निधन

देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज में भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डा. उमेश चन्द्र मैनाली का कोरोना से निधन से हो गया। इस दुखद खबर की सूचना मिलने के बाद एसजीआरआर कालेज में शोक की लहर दौड़ गई है।  एसजीआरआर पीजी कालेज में भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर (डा.) उमेश चन्द्र मैनाली कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद महंत इन्दिरेश अस्पताल में डा. मैनाली का इलाज चल रहा था। आखिर में डा. मैनाली जिन्दगी की जंग हार गये। एसजीआरआर पीजी कालेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने डा. मैनाली के दुखद निधन गहरा दुख व्यक्त किया। प्रोचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने कहा कि महाविद्यालय में डा. मैनाली की कमी हमेशा खलती रहेगी। प्रो. मैनाली एक मेधावी वैज्ञानिक होने के साथ-साथ उच्च कोटि के शिक्षक थे। उन्होंने समय-समय पर  वाडिया इंस्टीटय़ूट, गढ़वाल विविद्यालय, कुमाऊं  विवि समेत अनेक भूगर्भ विज्ञान से संबंधित संस्थानों में व्याख्यान दे चुके है। सन 1991 में प्रो. मैनाली का चयन उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा चयन आयोग द्वारा एसजीआरआर पीजी कालेज में प्रवक्ता (अस्सिटेंट प्रोफेसर) के पद पर हुआ। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सन 2019 में डा. मैनाली को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दी गई। डा. मैनाली उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में अशासकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर पद पर पदोन्नति पाने वाले भूगर्भ विज्ञान के पहले प्रोफेसर थे। डा. मैनाली का असमय जाना उत्तराखंड के भूगर्भ विज्ञान के लिये अपूर्णनीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *