G-KBRGW2NTQN प्रदेश गुजर रहा है संकट के दौर से : प्रीतम – Devbhoomi Samvad

प्रदेश गुजर रहा है संकट के दौर से : प्रीतम

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है। लोगों के रोजगार छिन्न गए हैं और व्यवसाय चौपट हो गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कोरोना महामारी में बिजली-पानी के बिलों को माफ कर दे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित धरने को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने  प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल व हाउस टैक्स की माफी तथा टैक्सी, मैक्सी, आटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की।  पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि  कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रदेश का गरीब मजदूर वर्ग व पर्यटन व्यवसायी प्रभावित हुए हैं जिनकी रोजी-रोटी इन पर आधारित है। उन्होनें कहा प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय रिवर राफटिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस तथा पर्वतीय मागोर्ं एवं यात्रा मागोर्ं पर चलने वाले वाहन जीप, मैक्स लोगों के रोजगार के एकमात्र साधन हैं जो पूरी तरह बन्द पड़े हैं। अत: पर्यटन से जुड़े इन व्यवसायियों को छूट प्रदान की जाय।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्म  ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कई परिवार बेरोजगार हो चुके हैं तथा उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में लोगों द्वारा बिजली, पानी के बिल जमा करना भी संभव नहीं हो पा रहा है। अत: लोगों के बिजली, पानी के बिल पूरी तरह मसफ किये जांय। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आवागमन बन्द होने की स्थिति में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के बचाव के लिए सैनेटाइजर छिडकाव की व्यवस्था तथा आवश्यक सामग्री तथा सैनेटाइजर, मास्क, खाद्यान्न एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। अत: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से छिड़काव करवाये जाने एवं ग्रामीणों को सैनेटाइजर, मास्क, खाद्यान्न वितरण की समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई जाय। धरने पर बैठने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, सूरतंिसह नेगी, अकिल अहमद, अजरुन सोनकर उर्मिला थापा, दीप बोहरा, मुकेश सोनकर, सुनिल कुमार बांगा, मोहित नेगी, शशि गुसांई, पंकज क्षेत्री, भारत नवानी अनिल नेगी, भरत शर्मा, पुनितंिसह, हेमंत समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *