G-KBRGW2NTQN बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 65 लोगों की मौत की सूचना पर मचा हड़कंप – Devbhoomi Samvad

बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 65 लोगों की मौत की सूचना पर मचा हड़कंप

25 अप्रैल से 12 मई तक हुई 65 लोगों की मौत
हरिद्वार। बाबा बर्फानी कोविड केयर सेन्टर में विगत 19 दिनों में 65 मरीजों की मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। हरिद्वार से लेकर देहरादून तक सरकार-शासन-प्रशासन सब बचाव की मुद्रा में आ गये है। जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।
कोरोना की दूसरी लहर में जहां अॅाक्सीजन और हास्पिटल में बेड के लिए लोग त्रस्त है। वही हरिद्वार जिले के एक निजी हॉस्पिटल में 19 दिनों के बाद कोरोना के कारण 65 मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है। उत्तरी हरिद्वार स्थित बाबा बर्फानी हास्पिटल प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत सूचना स्वास्थ्य विभाग को नही दी है। हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना राज्य कोविड कंट्रोल रुम को नहीं दी गई। सरकार द्वारा पूर्व में भी कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को यह आदेश दिए गए थे, की कोरोना मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को दी जाए। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटर आफिसर डाक्टर अभिषेक त्रिपाठी का कहना है की कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर ना देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *