चमोली में कोरोना की बड़ी छलांग,363मामले आए
चमोली। चमोली जिले में बुधवार को 363 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 9566 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 7036 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 2314 केस एक्टिव हैं। बुधवार को 2017 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 132865 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 128183 सैंपल नेगेटिव तथा 9566 सैंपल पॉजिटिव मिले और 657 लोगों की रिपरेट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना जांच कर रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीमों ने विभिन्न गांवों से 1510 ग्रामीणों के सैंपल लिए। गौचर बैरियर पर अब तक 1805, गैरसैंण बैरियर पर 903 तथा ग्वालदम बैरियर पर 68 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया जा चुका है। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 61 मरीजों अभी कोविड सेंटर में भर्ती है। इसके अलावा 1172 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है। बुधवार को जोशीमठ ब्लाक में सिंघधार के खडधार तोक और हनुमानचट्टी को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। जिले में अभी 15 विभिन्न स्थानों पर कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। कन्टेनमेंट जोन में फल, दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है इसके लिए पास जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है।