कोरोना मरीजों को घर-घर दवाई पहुंचा रहे हैं लंकेश भट्ट
ऋषिकेश। कोरोना काल में संक्रमितों और उनके परिजनों की सहायता के लिए कई समाजसेवी आगे आकर कार्य कर रहे हैं। कोरोना के इस दौर में जहां अपने भी साथ छोड़ रहे हैं वही कुछ मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं। ऐसे ही एक समाजसेवी लंकेश भट्ट जो तीर्थनगरी में कोरोना संक्रमितों की सेवा करने के साथ-साथ उनको दवा और अन्य उपकरण उपलब्ध करवा रहे हैं। लंकेश ने बताया कि कोरोना काल और कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग आ-जा नहीं पा रहे है और कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें दवाईयों की आवश्यकता होती है। इसके लिए वह लोगों की दवाईया ऐसे मरीजों को उपलब्ध करवा रहे हैं। सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में टीवी क्लीनिक यूनिट निरंतर उन मरीजो का का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,जिनका यहां से इलाज चल रहा है। मरीज अस्पताल में टीवी की दवाई लेने नहीं आ पा रहे हैं। उनकी व्यवस्था प्रवेक्षक लंकेश भट्ट कर रहे है और ऐसे मरीजों को घर पर ही दवाई पहुंचा रहे हैं। टीवी क्लीनिक में विनोद पैन्यूली टीवी क्लीनिक में हर दिन आठ कोविड मरीजों की जांच करते हैं। रिपोर्ट आने के बाद तथा डाक्टर द्वारा टीवी के जो मरीज इधर-उधर से आ रहे हैं उन्हें देखते हैं तथा उन्हें सलाह देते हैं।