G-KBRGW2NTQN रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 274 बच्चे हो चुके हैं संक्रमित  – Devbhoomi Samvad

रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 274 बच्चे हो चुके हैं संक्रमित 

172 बच्चे हुए स्वस्थ, होम आइसोलेट में 71 बच्चे
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। इससे सभी उम्र के लोग संक्रमित होते जा रहे हैं। यहांएक से लेकर 14 साल के बच्चे भी काफी संक्रमित हो चुके हैं। अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक जनपद में 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 71 बच्चे अभी भी होम आइसोलेट में है।  जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर भी हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। लगभग ढाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार से अधिक पहुंच गया है, जबकि जनपद में 2400 के लगभग एक्टिव केस हैं, जबकि 2200 के आस पास होम आइसोलेट हैं और बाकी मरीजों का कोविड केयर सेंटर में ईलाज चल रहा है।  जनपद के तीनों विकासखण्डों की बात करें तो जनपद में एक वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 168 बालक तथा 106 बालिकायें संक्रमित हुए हैं, जिसमें 203 स्वस्थ हो चुके हैं और 71 संक्रमित बच्चे अपने-अपने घरों में अभिभावकों की निगरानी में हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित नवजात व छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *