G-KBRGW2NTQN कर्जा मांगकर गुजारा कर रहे हैं आउटसोर्स कर्मचारी : मोहित डिमरी – Devbhoomi Samvad

कर्जा मांगकर गुजारा कर रहे हैं आउटसोर्स कर्मचारी : मोहित डिमरी

रुद्रप्रयाग। कोरोना महामारी के दौर में रात-दिन सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनके घर का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। पिछले तीन-चार माह से कोविड डय़ूटी दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को मानदेय के लाले पड़ गए हैं। दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे इन कर्मचारियों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है। इनके पास कमरे का किराया, राशन और बच्चों की फीस देने के लिए भी पैसा नहीं है। इसके बावजूद इन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी रुद्रप्रयाग के कोविड अस्पताल और कंट्रोल रूम में दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं। पिछले दो माह से बच्चों से दूर हैं। कोविड पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करने से लेकर उनकी मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार करवाने तक अपनी सेवायें दे रहे हैं। इतना कुछ करने के बाजवूद उनकी सेवाओं के एवज में उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। यह दुर्भाग्य है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्टॉफ नर्स, वार्ड बॉय, एक्सरे-टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, पीआरडी जवान सहित अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द से जल्द मानदेय दिया जाय। जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी मनोज नेगी, चंद्रभानु, मनोज कुमार का कहना है कि हम लोग कोविड महामारी के बावजूद दिन-रात काम कर रहे हैं। लेकिन हमें पिछले तीन माह से मानदेय नहीं मिला है। अब परिवार चलना भारी पड़ रहा है। कर्जा मांगकर गुजारा चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *