G-KBRGW2NTQN जखोली और गुप्तकाशी अस्पताल में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट – Devbhoomi Samvad

जखोली और गुप्तकाशी अस्पताल में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

रुद्रप्रयाग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी में जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जबकि शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल कोटेर में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसे प्रशासन के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। नए प्लांटों के लगने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। शंकराचार्य अस्पताल कोटेर में एक माह पूर्व ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के बाद अब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इन प्लांटों से प्रति मिनट दो सौ से ढाई सौ लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। ऐसे में 24 घंटे में ये प्लांट 2.88 लाख से लेकर 3.60 लाख लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। वहीं, शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इस प्लांट से प्रतिदिन 2.88 लाख लीटर ऑक्सीजन मिल रही है। प्लांट की क्षमता बढ़ाने के बाद लगभग चार लाख लीटर ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध हो सकेगी। इस सुविधा से जहां जिला चिकित्सालय सहित अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, जखोली, ऊखीमठ सहित जिले के अन्य छोटे सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगी। वहीं, कोरोना सहित अन्य विषम परिस्थितियों में बाहर से ऑक्सीजन नहीं मंगानी पड़ेगी। इस संबंध में सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर दो और अस्पतालों में नए प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। माधवाश्रम अस्पताल कोटेर में लगे प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द निदेशालय व शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *