G-KBRGW2NTQN बेस चिकित्सालय के रिक्त पदों को भरा जायेगा: डा. हरक सिंह – Devbhoomi Samvad

बेस चिकित्सालय के रिक्त पदों को भरा जायेगा: डा. हरक सिंह

कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री डा, हरक सिंह रावत की पहल पर प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा कोटद्वार बेस चिकित्सालय में दो हजार उन्नीस में सृजित पदो के सापेक्ष डाक्टर्स ,नर्स, लैव टैक्नीशियन, इलैक्ट्रीशियन, प्रशासनिक, आइसीयू तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भरने की दी मौखिक स्वीकृति दी गयी है। वहीं डीजी स्वास्थ्य ने भी इस पर सैद्वांतिक सहमति से पद भरे जाने की कवायत शुरू की है। माना जा रहा है कि बेस अस्पताल अपने मानको के अनुरुप समस्त स्टाफ की भरपाई करेगा। ज्ञात हो कि अब तक स्वीकृति पदों के सापेक्ष कोटद्वार में 49 चिकित्सकों के सापेक्ष 34 चिकित्सक कार्यरत हैं तो अब पन्द्रह चिकित्सकों के और पदों को भरा जायेगा। वहीं चतुर्थ श्रेणी के एक 160 पदों के सापेक्ष 87 पदों पर कर्मी कार्यरत हैं और अब 73 और पदों की भरपाई करने की बात कही जा रही है। इसी तरह लैब टेक्नीशियन, ओटी. नर्स, फिजियो थेरेपी के अलावा अन्य कई रिक्त पदो पर तैनाती होगी। यहां बेस चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर तीन सौ 78 पदों के सापेक्ष दो सौ दस पदो पर अधिकारी कर्मी कार्यरत हैं तो बाकी पदों को भरा जाना है। क्षेत्रीय विधायक व आयुष मंत्री डा. सिंह रावत इसे लेकर ने सीएमएस कोटद्वार व मैनेजर के साथ वार्ता कर इन पदों को भरे जाने हेतु प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के लिए संपूर्ण व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त करने की भी बात कही है। कहा गया कि बीस नए आईसीयू स्वीकृति कर दस आईसीयू वार्ड बच्चों हेतु व दस कोविड वार्ड में और जोड़ने के आदेश भी दिये गये है। बेस चिकित्सालय में एक हजार एलपी प्रति मिनट का ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन बिछाने के आदेश व प्लांट तैयार करने को कहा गया है जिसके लिए 5 करोड़ की राशि पर्यावरण बोर्ड से अस्पताल को दी गयी है। वहीं 25 लाख रुपये पहले ही बेस चिकित्सालय को दिये जा चुके है तो 75 लाख की राशि आरक्षित कर आवश्यक सेवाओं के लिए रखी गयी है। इस अवसर पर सीएमएस बेस चिकित्सालय बीसी काला मैनेजर बेस चिकित्सालय, मंत्री के पीआरओ सीपी नैथाणी, सुरेन्द्र गुसांई व बेस अस्पताल के मंत्री के प्रतिनिधि अमित भारद्वाज, सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *