G-KBRGW2NTQN कोविड से आबाद हुआ निर्जन गांव, डीएम ने गांव पहुंच प्रवासियों का जाना हाल – Devbhoomi Samvad

कोविड से आबाद हुआ निर्जन गांव, डीएम ने गांव पहुंच प्रवासियों का जाना हाल

पौड़ी। पलायन के कारण पूरी तरह से खाली हो चुके चौण्डली गांव में नई सुबह हुई है। कोविड संक्रमण के कारण शहर से वापस लौटे तीन परिवारों ने अब गांव में रह स्वरोजगार की ठानी है। इन प्रवासियों से मिलने जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे रविवार को तीन किलोमीटर पैदल चलकर चौण्डली गांव पहुंचे। उन्होंने इन प्रवासियों को उनकी भविष्य की योजनाओं में हरसंभव मदद देने के साथ ही गांव के विकास के लिए भी मदद का आासन दिया। कल्जीखाल विकासखण्ड का चौण्डली गांव पलायन के कारण पूरी तरह से खाली हो चुका था। गांव में मूलभूत सुविधाओं व रोजगार की कमी पलायन का मूल कारण रहा। अब कोविड संक्रमण के काल में तीन भाइयों का परिवार वापस अपने गांव लौटा है। उनके आने से एक बार फिर यह गांव आबाद हो उठा है।  इस दौरान गांव वापस लौटे प्रवासियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यदि गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहयोग करता है तो वे गांव में ही रह कर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाएंगे। डीएम ने कहा कि गांव में कम लागत में कार्य करने में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, जो आय के  बेहतर संसाधन बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी परिवार स्वरोजगार से जुड़ना चाहता है, उसके लिए जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा। सरकार इस समय स्वरोजगार के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में कृषि हेतु सिंचाई के लिए भी पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि बंजर पड़ी खेती आबाद हो सके। डीएम ने कहा की गांव में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का प्रस्ताव बनाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चोण्डली गांव में आने वाले मोटर मार्ग का प्रस्ताव बनाकर जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आस पास क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को भी किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा। कोविड काल मे अपने घर वापस लौटे जगदीश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के गांव में पहुंचने पर काफी खुशी हुई है और एक नया उत्साह जागा है। कहा कि काफी लंबे समय बाद अपने गांव लौटे हैं, अब गांव में ही स्वरोजगार अपनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हम तीनों भाई व पूरा परिवार कोविड काल मे अपने घर लौटे जहां गांव में ही स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बनाना चाहते हैं। कहा कि गांव की विभिन्न समस्याओं हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहयोग का भरोसा दिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *