G-KBRGW2NTQN टिहरी के करास-कफलना गाँव से भ्रमण शुरू करेंगे किशोर – Devbhoomi Samvad

टिहरी के करास-कफलना गाँव से भ्रमण शुरू करेंगे किशोर

देहरादून। कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय 2 जून को टिहरी के अमर सपूत वृक्ष मानव ’विेर दत्त सकलानी’ की जयन्ती के अवसर से गाँवों की वर्तमान दुर्दशा, पलायन और कोविड -19 से उत्पन्न विषम भयावह स्थिति का आकलन करेंगे। वे इसके लिए टिहरी के करास-कफलना गाँव से भ्रमण आरम्भ करेंगे। भ्रमण के दौरान मेडिकल किट भी ग्रामीणों को प्रदान की जायेगी। थर्मल स्कैनिंग व अक्सीमीटर आदि भी वितरित किये जाएँगे। करास किशोर उपाध्याय का पैतृक गाँव भी है। उपाध्याय ने बताया कि करास व कफलना गाँवों ने खुद के साधनों और मेहनत से बाँज का खूबसूरत वन खड़ा किया, जिसमें विभिन्न प्रजाति की वनस्पतियाँ हैं। पर्यावरण व पारिस्थितिकी सरंक्षण का ग्रामीणों की मेहनत व सूझबूझ का यह अनूठा अनुकरणीय उदाहरण है, लेकिन उसका वहाँ के निवासियों को लाभ होने के बजाय नुकसान हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *