G-KBRGW2NTQN ऑटो मोबाइल कंपनी में जॉब के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी – Devbhoomi Samvad

ऑटो मोबाइल कंपनी में जॉब के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी

देहरादून। ऑटो मोबाइल कंपनी में डिजाईन इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवती से करीब पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। उधर अन्य कई लोगों को भी साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। मामले में राजपुर निवासी वंदना ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एबीबी ऑटो मोबाईल कम्पनी का मैनेजर बताया। कॉलर ने बताया कि वंदना का सिलेक्शन कंपनी में डिजाईन इंजीनियर के पद पर हुआ है। इसके बाद आवेदन, रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी, ट्रैनिंग व इंश्योरेंस फीस के नाम पर अलग अलग समय में वंदना से 4,91,782 रुपये जमा करवा लिए गए। दूसरे मामले में लाखामण्डल चकराता निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वे ऑनलाईन भुगतान के लिए फोन पे एप्प का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने दोस्त को रकम ट्रांसफर की, परन्तु रकम ट्रांसफर नहीं हुई। उन्होंने  गूगल सर्च इंजन से फोन पे एप्प कस्टमर केयर का नम्बर ढूंढा। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को फोन पे कस्टमर केयर से बताते हुए सारी जानकारी हासिल की और उनके खाते से 61,999 रुपये निकाल लिए। तीसरे मामले में लक्खीबाग निवासी शख्स ने बताया कि उन्हे एक अनजान नम्बर से कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचित बताते हुए मदद के नाम पर 19 हजार रुपये ट्रान्सफर करने को कहा। अपना परिचित समझकर उन्होंने फोन पर भेजी गई रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही उनके खाते से 19 हजार रुपये निकल गए। चौथे मामले में नेहरु ग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने व्हट्सअप कॉल की। कॉलर ने उन्हें अपना परिचित बताते हुए मदद के नाम पर उन्हें 30 हजार रुपये भेजने की बात कही। कॉलर ने उनके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा। कोड को स्कैन करते ही उनके खाते से 19,999 रुपये निकल गए। एक अन्य मामले में  शीतल थापा निवासी पंडितवाड़ी पोस्ट ऑफिस के पास ने कैंट पुलिस को बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने 1,22,371 रुपये निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत बैकं के क्रेडिट कार्ड विभाग से की। विभाग ने यह कार्ड बंद कर उन्हें नया कार्ड दे दिया। कुछ समय बाद उन्हें कॉल आई और कार्ड चालू करने के लिए उनसे सारी जानकारी मांगी। जानकारी देने पर फिर उनके नये कार्ड से रकम निकलने लगी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *