G-KBRGW2NTQN चमोली में थम रही कोरोना की रफ्तार, 17 अप्रैल बाद आई सबसे बड़ी गिरावट – Devbhoomi Samvad

चमोली में थम रही कोरोना की रफ्तार, 17 अप्रैल बाद आई सबसे बड़ी गिरावट

चमोली। चमोली जिले में कोरोना की रफ्तार थमती जा रही है। इसके तहत रविवार को मात्र 23 लोगों के संक्रमित आने से महामारी से निजात मिलने की उम्मीदें जगने लगी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोरोना को लेकर जिले में राहत की खबर मिली है। इसके तहत 17 अप्रैल के बाद रविवार को सबसे कम 23 मामले ही पॉजिटिव आए। जिले में अभी तक कुल 11836 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें 88.12 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 341 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर सक्रिय मामले भी घटकर 1406 रह गए हैं। रविवार को जिले से 949 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 479 गांवों में जाकर 25294 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3091, गैरसैंण बैरियर पर 1445 तथा ग्वालदम बैरियर पर 138 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। कोविड सेंटर में 20 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 1704 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिस्पॉस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है। जिले में अब सात कंटेनमेंट जोन ही हैं। कंटेनमेंट एरिया में दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 10735 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *