G-KBRGW2NTQN जन अधिकार मंच ने धनपुर क्षेत्र में बांटी मेडिकल किट – Devbhoomi Samvad

जन अधिकार मंच ने धनपुर क्षेत्र में बांटी मेडिकल किट

रुद्रप्रयाग। जन अधिकार मंच की टीम ने धनपुर क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायतों में मेडिकल किट वितरित की। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने बताया कि जनता के सरोकारों के लिए सतत क्रियाशील रहने के जन अधिकार मंच के उद्देश्यों के अनुरूप जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुशीला देवी फेलोशिप ट्रस्ट चोपड़ा के सहयोग से मिशन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग के एक हजार जरूरतमंद परिवारों को कोरोना से बचाव और उपचार की दवाई व कुछ लघु उपकरणों के छोटे किट वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असहाय, वंचित, निराश्रित जरूरतमंदों को ही प्राथमिकता के आधार पर किट उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद मेडिकल किट के लिए उनसे संपर्क कर सकता है। उनकी टीम वालियंटर के जरिये किट जरूरतमंद के घर तक पहुँचाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर तैयार की गई किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सी, पैरासिटामोल, विटामिन, जिंक, सचेट, सैनिटाइजर, मास्क, थर्मामीटर जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। इस मौके पर धनपुर क्षेत्र के लोली, बीरों, ग्वाड़, पीड़ा, चिंग्वाड़, पाबो, सुमेरपुर, रतूड़ा, गडोरा, कलना, सिमतोली, पोखरी सहित अन्य गांवों में मेडिकल किट वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *