G-KBRGW2NTQN वाहन स्वामियों को प्रतिमाह दो से पांच हजार देने की मांग  – Devbhoomi Samvad

वाहन स्वामियों को प्रतिमाह दो से पांच हजार देने की मांग 

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी जीप, टैक्सी, सूमो एसोसिएशन ने सरकार से निजी वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को प्रतिमाह क्रमश: दो व पांच हजार रुपये देने की मांग की है। इस संबंध में परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया है।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगातार दूसरे वर्ष परिवहन व्यवसाय को खासा नुकसान हुआ है। वाहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शासन स्तर पर रोडवेज बस के लिए सवारियां बिठाने की छूट दी गई है, लेकिन निजी वाहनों में 50 फीसदी निर्धारित किया गया है। जबकि किराया बढ़ाने के लिए इंकार किया जा रहा है। किराया सहित मांगों को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष गढ़वाल आयुक्त कार्यालय परिसर पौड़ी में धरना दे रहे हैं। एसोसिएशन ने सरकार से निजी परिवहन वाहनों की समय सीमा दो वर्ष तक बढ़ाने, बीमा कंपनियों से एक वर्ष का बीमा माफ करने, वाहनों के समस्त प्रपत्रों की वैधता एक वर्ष बढ़ाई जाए, पूर्व की भांति वाहनों में 50 फीसदी सवारियों को लेकर शासनादेश जारी करने, कोविड-19 कार्य में लगे वाहन चालकध्परिचालकों कोरोना वॉरियर्स घोषित करने, बीते वर्ष कोरोनाकाल में लगे वाहनों का भुगतान करने की मांग की है। ज्ञापन में अध्यक्ष राय सिंह राणा, संरक्षक गणोश सेमवाल, सचिव रमेश आर्य, उपाध्यक्ष परशुराम सेमवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र डिमरी, सह सचिव जसपाल बुटोला, महामंत्री प्रकाश पंवार के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *