G-KBRGW2NTQN दीक्षा प्रापर्टी की ओर से पांच हजार परिवारों तक पहुंचाई गई मदद – Devbhoomi Samvad

दीक्षा प्रापर्टी की ओर से पांच हजार परिवारों तक पहुंचाई गई मदद

 

ऊखीमठ। दीक्षा प्रापर्टी दीक्षा इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से अब तक केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेर घाटी, तुंगनाथ घाटी तथा दशज्यूला क्षेत्र के लगभग पांच हजार से अधिक परिवरों को मदद पहुंचाई गई है। बुधवार को तल्लानागपुर के विभिन्न गांवों के सात सौ गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया। जानकारी देते हुए प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोला ने बताया कि तल्लानागपुर के बावई, जाखणी, फलासी, कोल्लू-भन्नू, तड़ाग, उखरेली, कुण्डा-दानकोट, लोदला सहित विभिन्न गांवों के सात सौ से ज्यादा गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया। जबकि आने वाले समय में शेष गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जायेगी। वहीं दूसरी ओर क्यूंजा घाटी की 17 ग्राम पंचायतों के पांच सौ से अधिक गरीब व बेसहारा लोगों को श्री रावत के सहयोग से मदद पहुंचाई गई है। इसके अलावा बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी। अब तक चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेर घाटी, तुंगनाथ घाटी तथा दशज्यूला क्षेत्र के लगभग पांच हजार परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि वैिक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सामने दो जून की रोटी का संकट बना हुआ है। इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत का प्रयास रहेगा कि इस विपदा की घड़ी में हर गरीब व असहाय परिवारों की मदद की जाय। उन्होंने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत विगत कई वषोर्ं से गरीब, असहाय, विधवा, विकलांगों की मदद करते आ रहें है तथा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रसर होने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन देते आ रहे हैं। इस मौके पर प्रधान देवेर राणा, वीरपाल सिंह कण्डारी, विशाल बिष्ट, सतेन्द्र कण्डारी, बीरेन्द्र बिष्ट सहित कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *